सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग 14 .02 .2025🕉️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात्🕉️
____________आज विशेष____________
बेहद चमत्कारी है `गुलाब के उपाय. धन प्राप्ति के साथ-साथ घर में रहती है हमेशां सुख शांति
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
आज दिनांक………………….14.02.2025
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………………….उत्तर
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… शिशिर
मास…………………………………..फाल्गुन
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि……..द्वितीया. रात्रि. 9.52 तक/ तृतीया
वार…………………………………….शुक्रवार
नक्षत्र..पूर्वाफाल्गु. रात्रि.11.09 तक/उ.फाल्गु.
चंद्रराशि…….सिंह. रात्रि. 5.45* तक / कन्या
योग……. अतिगंड. प्रातः 7.19 तक / सुकर्मा
करण………………..तैत्तिल. प्रातः 9.02 तक
करण………… गर. रात्रि. 9.52 तक / वणिज
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 7.08.07 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.23.36 पर
दिनमान-घं.मि.से…………………11.15.18
रात्रिमान-घं.मि.से……………….. 12.43.57
चंद्रास्त…………………… 8.08.59 AM पर
चंद्रोदय…………………. . 8.04.34 PM पर
राहुकाल. पूर्वा.11.21 से 12.46 तक(अशुभ)
यमघंट…. अपरा. 3.35 से 4.59 तक(अशुभ)
गुलिक………… प्रातः 8.33 से से 9.57 तक
अभिजित………. मध्या.12.23 से 1.08 तक
पंचक…………………………… आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त………………………. आज है
दिशाशूल………………………… पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. जौ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
………………………..
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न …………….. कुम्भ 1°27′ धनिष्ठा 3 गु
सूर्य ……………… कुम्भ 1°24′ धनिष्ठा 3 गु
चन्द्र …….. सिंह 18°31′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा
बुध ^ ……………… कुम्भ 5°1′ धनिष्ठा 4 गे
शुक्र ………..मीन 12°4′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
मंगल * …….. मिथुन 23°28′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति * …..वृषभ 17°12′ रोहिणी 3 वी
शनि ……..कुम्भ 24°46′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
राहू * ……….. मीन 5°2′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * …….कन्या 5°2′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न——————–प्रारंभ—-समापन
==========================
कुम्भ ……………………07:08 – 08:36
मीन …………………….08:36 – 10:05
मेष ……………………..10:05 – 11:43
वृषभ …………………. .11:43 – 13:40
मिथुन …………………. 13:40 – 15:54
कर्क …………………….15:54 – 18:12
सिंह …………………….18:12 – 20:26
कन्या ……………………20:26 – 22:39
तुला …………………… 22:39 – 24:55*
वृश्चिक ………………. 24:55* – 27:12*
धनु ……………………27:12* – 29:17*
मकर ………………… 29:17* – 31:02*
कुम्भ ………………… 31:02* – 31:07*
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल……………..प्रातः 7.08 से 8.33 तक
लाभ………………प्रातः 8.33 से 9.57 तक
अमृत……………प्रातः 9.57 से 11.21 तक
शुभ……………अपरा. 12.46 से 2.10 तक
चंचल……………..सायं. 4.59 से 6.23 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ…………….रात्रि. 9.34 से 11.10 तक
शुभ….रात्रि. 12.45 AM से 2.11 AM तक
अमृत….रात्रि. 2.11 AM से 3.56 AM तक
चंचल….रात्रि. 3.56 AM से 5.32 AM तक
_________________________________
विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है।
_________________________________
🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
10.04 AM तक–पूर्वाफाल्गु—-2——टा
04.35 PM तक–पूर्वाफाल्गु—-3——टी
11.09 PM तक–पूर्वाफाल्गु—-4——-टू
05.45 AM तक—-उ.फाल्गु.—1——-टे
________राशि सिंह – पाया चांदी_______
________________________________
उपरांत रात्रि तक—-उ.फाल्गु—-2——टो
________राशि कन्या – पाया चांदी_______
________________________________
___________आज का दिन___________
व्रत विशेष……………………………. नहीं है
अन्य व्रत…………………………….. .नहीं है
पर्व विशेष……………………………..नहीं है
दिन विशेष…………………………… नहीं है
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………. .आज नहीं है
खगोलीय.. शतभिषायां बुध.उ.रात्रि. 5.5* पर
सर्वा.सि.योग…………………….आज नहीं है अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है
________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_______________________________
दिनांक………………………..15.02.2025
तिथि……….. फाल्गुन कृष्णा तृतीया शनिवार
व्रत विशेष………………………………नहीं है
अन्य व्रत……………………………… नहीं है
पर्व विशेष……………………………. नहीं है
दिन विशेष……..अंतर्राष्ट्रीय बाल केंसर दिवस
पंचक…………………………… आज नहीं है
विष्टि(भद्रा). प्रातः10.49 से रात्रि.11.52 तक
खगोलीय………………………. .आज नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है
सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
________________________________
बेहद चमत्कारी है,गुलाब के उपाय धन प्राप्ति के साथ-साथ घर में रहती है हमेशा सुख शांति यही कारण है कि लोग घरों में फूल के पौधे लगाते हैं। गुलाब फूल के उपाय धन लाभ के लिए बेहद खास माने जाते है। साथ ही इसके उपाय से जीवन में खुशहाली आती है। जानते हैं कि धन प्राप्ति के लिए गुलाब के उपाय किस प्रकार किए जाते हैं।
धन लाभ के लिए
किसी भी शुक्रवार की शाम गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर जला लें कपूर के जल जाने के बाद उस फूल को मां लक्ष्मी को चढ़ा दें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
मनोकामना पूर्ति के लिए
किसी शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार के दिन हनुमानजी को 11 ताजे गुलाब के फूल अर्पित करें ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करें गुलाब के इस टोटके से बजरंगबली प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं।
घर में समृद्धि के लिए
घर में समृद्धि के लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन,लाल गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांध लें इसके बाद इसे किसी हनुमान मंदिर में एक सप्ताह के लिए किसी मंदिर में रख दें। इसके बाद इसे घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले में रख दें। गुलाब के इस टोटके से घर में बरकत होती है। साथ ही पैसा बर्बाद नहीं होता है
रोग दूर करने के लिए
अगर घर के किसी सदस्य की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो ऐसे में एक पान के पत्ते में गुलाब के फूल और बताशे रखकर रोगी के ऊपर से 11 बार उताकर किसी चौराहे पर फेंक दें। इस टोटके से रोगी की स्थिति में सुधार होता है।
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए
लाल रंग के पंखुड़ियों वाले 5 गुलाब के फूल को सफेद कपड़े के चारों कोने पर चार गुलाब के फूल को बांध दें। पांचवां फूल इस कपड़े के बीच भाग में बांध दें। इसके बाद इसकी पोटली बनाकर किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। गुलाब के इस टोटके से जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
अभी तक आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज किसी पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में भागीदारी करें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। संभव है कि घरेलू नौकर की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।
मिथुन– (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपको लगेगा कि आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्ध होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।
सिंह– (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी विशेष व्यक्ति से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हद तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।
वृश्चिक– (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज का दिन धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं।
कुंभ– (गू गे गो सा सी सू से सो द)
सेहत अच्छी रहेगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होना संभव। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।
मीन– (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।
__________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
__________________


















Leave a Reply