भुरकुंडा
कोयलांचल में भक्ति और आस्था का प्रतीक है बुढ़वा महादेव मंदिर
हजारों की संख्या में शिव भक्त आते हैं जलाअभिषेक को।।
भुरकुंडा कोलियरी के तीन नंबर झोपड़ी स्थित ललकारी नदी तट और पहाड़ियों के बीच में धीरा हुआ स्थल पर स्थापित है बुढ़वा महादेव मंदिर लोगों में मंदिर के प्रति काफी आता है आज शिवरात्रि महापर्व में बरका सयाल के जीएम
अजय सिंह ने भी बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना किये साथ ही अपने हाथों से महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किए। महाप्रबंधक अजय सिंह द्वार बुढ़वा महादेव के प्रांगण में एक चबूतरे के साथ सेड का निर्माण करवाया गया। इस निर्माण से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। साथ ही साथ श्रद्धालुओं में काफी खुशी भी है। इस बुढ़वा महादेव मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ती है मंदिर में सालभर दूर दराज से शिवभक्त पूजा करने आते हैं जिसके कारण श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ है। आज से मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन भी किया जा रहा है जो कल पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। अखंड हरी कीर्तन समाप्त होने के बाद महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़