सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
आज जया एकादशी के पावन पर्व पर गौशाला के भामाशाह गौसेवी समाजसेवी पेमाराम गोदारा दुसारणा पीपासरिया आज अपने सुपुत्र गौशाला मैनेजमेंट टीम के सदस्य सूरत के युवा उद्यमी रामप्रताप गोदारा के साथ गौशाला प्रांगण में पधारें साथ ही राजकुमार तेतरवाल सूरत निवासी भी रहे। गौशाला प्रांगण में पहली बार पधारने पर गौशाला कमेटी ने दुपट्टा एवं गौशाला स्मृति चिन्ह समर्पित कर सम्मान किया इस दौरान साथ मे रहे। बजरंगलाल लिखीमिसर उतरादा,पेमाराम गोदारा के द्वारा गौशाला की गौ माताओं को गुड़ की पावन सेवा समर्पित की गई गौशाला कमेटी ने भामाशाहों के परिवार के लिए सुख समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामाना की।