आशीर्वाद समारोह के साथ दी गई लव फन लर्न स्कूल के बारहवीं के परीक्षार्थियों को विदाई
जनपद नोखा बीकानेर
रिपोर्ट रमाकांत
लव फन लर्न स्कूल के प्रांगण में बारहवीं कक्षा के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र – छात्राओं को विदाई दी गई। साथ ही आशीर्वचन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन श्री नारायण बाहेती,अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती और प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शशि रॉय एवं रेणु रांकावत ने सभी विद्यार्थियों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि इस विद्यालय के कुल 32 छात्र- छात्राएं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (सीबीएसई) में सम्मिलित होने जा रहे हैं। इस मौके पर चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अब उम्र के जिस पड़ाव तक पहुंचे हैं, निश्चितरूप से आपकी मेधा प्रखर हो चुकी है आप स्वयं इस बात के लिए सक्षम हो चुके हैं कि हमें समय का सदुपयोग स्वाध्याय के लिए किस प्रकार करनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि अब अगर थोड़ी सी लापरवाही करेंगे तो आपका परीक्षाफल स्वतः प्रभावित होगा। अपने-अपने विषयों की आप पूरी तल्लिनता से अध्ययन कीजिए और कर्मवीर बनकर बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करे और अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रौशन करें।
अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने छात्रों को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए सराहा और उन्हें जीवन के अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को ज्ञान और कौशल प्रदान करना है, ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। छात्रों ने अपने स्कूल जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जैसे कि उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत, मित्रों के साथ बिताए गए यादगार पल और शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के बारे में बताया। समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसमें छात्रों ने गीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया। कक्षा बारहवीं के अमन आंचलिया को मिस्टर फेयरवेल और गिरिशा करवा को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित किया गया। शिक्षक मयंक पांडेय, अशोक ठाकवानि और अविनाश पुरोहित ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं मिताली झंवर और आँचल बंग ने किया।