संवाददाता:-हर्षल रावल
सिरोही/राज.
सिरोही शहर में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना कार्य आरम्भ, 30 हजार सीट के लिए आवेदन खुले
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से उत्कृष्ट रूप से कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं…
_________
सिरोही। जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थाओं द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए 30 हजार सीटों पर वरीयता अनुसार प्रवेश दिए जाने के लिए अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग किए जाने के लिए अपने आवेदन एसएसओ पोर्टल द्वारा विभागीय एसजेएमएस एसएमएस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संबंध में नवीनतम विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है।
इन प्रतियोगी परीक्षाओं की करवाई जाएगी तैयारी:-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान पर मैट्रिक्स पे-लेवल 10 की अन्य परीक्षाएं, रीट परीक्षा, आरएसएसबी द्वारा आयोजित पटवारी, कनिष्ठ सहायक व समकक्ष अन्य परीक्षा, कान्सटेबल परीक्षा, बैकिंग एवं बीमा के विभिन्न परीक्षाएं, इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश, क्लेट, रेलवे रिकटमेंट बोर्ड, यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइड डिफेन्स सर्विसेस स्टाफ सिलेक्शन कमिश्नर द्वारा आयोजित परीक्षाएं सीडीएस एवं एसएसत्ती, सीयूईटी आदि परिक्षाओं की तैयारी कोचिग संस्थाओं के माध्यम से कराई जाती है।
जानकारी के अनुसार, यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर, रीट परीक्षा, पटवारी, कनिष्ठ सहायक एवं समकक्ष परीक्षाओं के साथ-साथ बैकिंग, बीमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश, क्लेट, रेलवे भर्ती बोर्ड, सीडीएस, एसएसत्ती एवं सीयूईटी जैसी परीक्षाओं की कोचिंग दी जा रही है।
कोचिंग संस्थाओं से सुविधा प्रदान की जाएगी:-
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से सुविधा प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार ने 30 हजार सीटों के आधार पर वरीयता अनुसार प्रवेश देने का निर्णय लिया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों को किफायती दरों पर उत्तम कोचिंग उपलब्ध कराना है, जिससे वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें। दूसरी तरफ, अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया एसएसओ पोर्टल के माध्यम से विभागीय एसजेएमएस एसएमएस एप के जरिए संपन्न की जा सकती है साथ ही आवेदक का राज्य का मूल निवासी होना तथा परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
10 फरवरी 2024 तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें:-
यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया, वे ही आवेदन करें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्य सरकार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2024 तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें ताकि वे अपने सपनों का भविष्य सुनिश्चित कर सकें।
इस योजना के नियम:-
राजेन्द्र कुमार पुरोहित के अनुसार योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन श्रेणी का सदस्य होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। छात्र-छात्राएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे-मैट्रिक्स का लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो, योजना के नियमानुसार पात्र होंगे। अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहींं लिया गया हो, यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, आयोग, बोर्ड व अन्य किसी शासकीय निकाय में नियमित राजकीय कार्मिक के रूप कार्य करने वाले अभ्यर्थी कोचिंग योजनान्तर्गत पात्र नहीं होगा।