Advertisement

मंडल अध्यक्षों प्रभारीयों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ने की आगामी कार्यक्रमों की बैठक।          

नए कार्यकाल में पार्टी को अधिक सशक्त बनाया जाएगा,समाज के अच्छे शिक्षित लोगों को पार्टी में मौका दिया जायेगा सरोज राजपूत

 

मंडल अध्यक्षों प्रभारीयों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ने की आगामी कार्यक्रमों की बैठक।

टीकमगढ़:-आज नवीन भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने महत्वपूर्ण बैठक की, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत के मुख्य उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमें मंडल अध्यक्षगण ,मंडल प्रभारी गण व मोर्चा अध्यक्ष गण सम्मिलित हुए , बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर हुई, बैठक में जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारी का भाजपा पट्टी का पहनाकर स्वागत परिचय हुआ,भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री बिहारी वाजपेई के जनशताब्दी समारोह दीनदयाल दिवस पर समर्पण निधि के संबंध में हुई।

बैठक का संचालन महामंत्री आशुतोष भट्ट पूरनचंद्र लोधी के द्वारा किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने सभी पदाधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी में हमारे नए कार्यकाल की सभी को शुभकामनाएं हम पूरी निष्ठा के साथ पार्टी को जिले में मजबूत करेंगे। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जनशताब्दी समारोह में अटल जी की जिले में स्मृतियों को तलाश कर संजोया जा रहा है, उनके कुछ स्मृति चित्र हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के पास मिले हैं, अटल सम्मान सम्मेलन 14 फरवरी से शुरू होगी जिसमें जिले से वक्ता शामिल होंगे, यह कार्यक्रम मंडल स्तर व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं, आम जनमानस के साथ मनाया जाएगा।

दीनदयाल जी के 11 फरवरी के दिवस पर समर्पण निधि का कार्यक्रम स्तर पर शुरू हो जाएगा, सभी कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने मंडल अध्यक्षों से बात करते हुए कहा कि आगे की कार्यकारिणी के लिए समाज के अच्छे शिक्षित लोगों को पार्टी में मौका देना है, इसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष स्वतंत्र है व अपने-अपने मंडल में पार्टी के कार्यक्रमों को उत्साह पूर्वक मनाए। आज की इस बैठक में रोहित खटीक, रीतेश भदौरा, अभिषेक खरे रानू, अंकित तोमर, जनमेजय तिवारी, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, किशन पटेरिया, अनीश खान, मुकेश अहिरवार, नरेश तिवारी, विभा श्रीवास्तव, बृजेंद्र सिंह लोधी, सुनील रैकवार, हरिश अहिरवार, रामा रजक, रोहित चौरसिया, पवन संज्ञा, मनोज सिंह, नंदू चौरसिया ,अमित जैन, रघुवीर राजपूत , महेंद्र कुशवाहा, शक्ति सिंह राय व शिवचरण उटमालिया आदि उपस्थित रहे।

सत्यार्थ न्यूज़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!