Advertisement

धौलपुर यूथ एवं इको क्लब ने पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश ‌।

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर

यूथ एवं इको क्लब ने पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश ‌।

धौलपुर ‌।‌ धौलपुर सरकारी स्कूलों में यूथ एवं इको क्लब का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सह-शैक्षिक गतिविधियों में शामिल कर उनके कौशल का विकास करना है। साथ ही इसे पर्यावरण संरक्षण के कार्य से जोड़कर इसके प्रति जवाबदेह बनाना होगा। इसी क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलपुर में प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा के निर्देशन में यूथ क्लब के माध्यम से जीवन कौशल, आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देने तथा बच्चों को तनाव जैसी नकारात्मक भावनाओं से ऊपर उठाने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया गया। डर और शर्म. .

प्रभारी यूथ एवं इको क्लब गर्ल्स स्कूल धौलपुर अनुपम पाराशर ने बताया कि इको क्लब सदस्य स्टेट अवार्डी व्याख्याता भगवान सिंह मीना एवं विद्यार्थियों ने पर्यावरण गतिविधियों में भाग लिया एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर आमजन को स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा की शादी की सालगिरह के अवसर पर आसपास के पेड़ों की साफ-सफाई कर खाद आदि डालकर पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य विशेष अवसरों पर स्कूल में पौधे लगाने की परंपरा विकसित की गई है। सरकारी स्कूलों में यूथ एवं इको क्लब बनाने का सरकार का निर्णय पर्यावरण संरक्षण के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को सह-शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल करके उनके कौशल का विकास करना है। छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति समझ विकसित करने के लिए यूथ एवं इको क्लब के मंच के माध्यम से सामाजिक जागरूकता सृजन गतिविधियों को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम को समुदाय से जोड़ा जा रहा है।

यूथ एवं इको क्लब के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया एवं पानी की बोतल एवं अन्य सामग्री दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य शैलेन्द्र दीक्षित, नृपेन्द्र यादव, मधु जैन, रेखा शर्मा, भगवान सिंह मीना, मुक्ता शर्मा, बृजेन्द्र सिंह, आशा शर्मा, वीर सिंह टांक, पुष्पेन्द्र सोलंकी, बिजेन्द्र सिंह, राजकुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!