ग्राम पंचायत गैलाना के सरपंच ने किया लाखों का भ्रष्टाचार, जांच से बौखलाए शिकायतकर्ता को धमकी
भ्रष्टाचारों की भेंट चढ़ा एक ग्राम पंचायत यहां कुछ सब कुछ सिर्फ कागजों में लिपट होती
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
मनोज कुमार
माली सोयत कला
सुसनेर नगर की 165 विधानसभा क्षेत्र के जिला आगर मालवा की जनपद सुसनेर के ग्राम गैलाना में सरपंच, सचिव ने मिलकर लाखों के कार्यों का भ्रष्टाचार किया है, जिसमें सामुदायिक कूप निर्माण कार्य, नाली निर्माण, वृक्षारोपण कार्य, स्टाफ डेम, तलाई निर्माण, सामुदायिक शौचालय, व हितग्राही के नाम से कोई भूमि नहीं होने के बाद भी लाखों की तलाई निर्माण करवाई। जिसकी शिकायत जनपद सीईओ को भी की गई थी ,कोई कार्यवाही नहीं हुई। इन सब कार्यों की शिकायत बालूसिंग यादव ने जिला पंचायत आगर को भी की गई थी जिसकी जांच चल रहीं है। लेकिन जांच से कार्यवाही के डर से बौखलाए सरपंच ने शिकायत कर्ता को किसी महिला से छेड़छाड़, चोरी, अमानक पदार्थ में फसाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत कर्ता ने सरपंच के कारनामों की थाना प्रभारी सुसनेर को लिखित में आवेदन पूर्व से ही दे रखा है जो समय पर कम आवे। पंचायत के कार्यों की जांच दल में डॉ, मनोज शर्मा दल प्रमुख, श्री पीयूष जायसवाल सदस्य, श्री मुन्नुसिंह हटिला सदस्य शामिल हैं। जांच 30 जनवरी से 7 दिवस में संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना है