बंध बारैठा बयाना भरतपुर
राजस्थान संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
सुविधाजनक आवागमन के बेहतर सड़कें जनता का अधिकार :डा ऋतु बनावत
विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत प्रमुखता से उठाया ख़स्ताहाल पड़ी सड़कों का मुद्दा-
क्षेत्रीय विधायक डा.ऋतु बनावत ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में प्रस्ताव 295 विषेष उल्लेख के तहत सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के क्षतिग्रस्त एवं नवीन सडकों का निर्माण कराए जाने को लेकर राज्य सरकार और सदन के समक्ष प्रमुखता से माँग रखी। डा.बनावत ने कहा कि गत काँग्रेस सरकार में चुने हुऐ जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार के स्तर पर विधानसभा क्षेत्र की घनघोर उपेक्षा की गई जिसके चलते सभी सडकें खस्ता हाल पडी हुई है। डा.बनावत ने सदन के समक्ष सडकों की गिनती कराते हुऐ बताया कि- रूपवास जटमासी रोड़ 5.50 मीटर चैडाई, घाटौली से मैरथा-मिल्सवा यू0पी0 बार्डर तक, बयाना से बारैठा वाया महमदपुरा, स्टेट हाईवे सामरी मोड़ से सिंघनियाँ तक, मुख्य सडक मार्ग धुररी से मुआवली सडकों के हालत बेहद खराब स्थिति में है जिससे आमजन को आवागमन के लिए बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण व डांग इलाका है जो कि दूर-दराज तक फैला हुआ है बेहतर आवागमन की सुविधा के लिए क्षेत्र की सडकों का निर्माण करवाया जाना अतिआवश्यक है। सम्पर्क सडक सिरौद, सम्पर्क सडक जौतरौली, सम्पर्क सडक सज्जनवास, रूपवास से सिंघावली, जटमासी सडक से राजपुरा, जटमासी सडक से रानपुर, बयाना रूदावल सडक से ककलपुरा, खेडली से सज्जनवास, रूपवास जटमासी सडक से बिनऊआ, नयागावं सडक से जसवन्त नगर, मोरोली डांग से सिरोद खुर्द, बयाना रूदावल सडक से खटका, सीदपुर से नगला अन्डुआ, रूपवास से खेरिया लोधा, रूपवास से जगनेर सडक वाया चकसामरी, सम्पर्क सडक पररूआ, सम्पर्क सडक लखनपुर, सम्पर्क सडक समाहद, सम्पर्क सडक धाना खेडली, सम्पर्क सडक नगला खटका, थानाडांग से खेरीडांग, लिंक सडक से नगला समाहद, पाण्ड्ररी से यू.पी. बोर्डर सडक, पुरामालौनी सडक से टौटपुरा सडक, चैकौरा सडक जसवन्त नगर, मौराली डहर से यू.पी. बोर्डर, सम्पर्क सडक नारौली, स़म्पर्क सडक सिंघनियाँ, चुरारी डांग, गुर्जर बलाई, इमलिया, सेमरा माफी, कुरका से सूपरा, पहाडपुर बसई से खोरी, तुरतीपुरा, लिंक रोड़ धाधरैन, चैकोरा सडक से दाऊजी मन्दिर रूपवास, माडापुरा से नगला बोसोली, नया गाँव से समेषुरा, रूदावल से भवनपुरा, तुरतीपुरा से खुलावली, खेरिया बिलोच से यू.पी बोर्डर, भगोरी से नयागाँव, सम्पर्क सडक कारवारी, महलौनी, पालीडांग, शेरगढ, दमदमा, नारौली से सादपुरा, कनावर से नगला चिम्मन, नगला किशनबल्लभ, बसेडी सडक से बुढवार, कपूरा-मलूका से कपूरा डहर, नारौली ब्रह्मबाद से बोरियापुरा, महलौनी से नगला महलौनी, बयाना-रूपवास रोड़ से नगला शीशों, सम्पर्क सड़क रामनगर, तेजनगर आदि सडकों का निर्माण कार्य करवाया जाना जनहित के लिए अतिआवश्यक है। विधानसभा में क्षेत्र की सडकों के निर्माण की माँग प्रमुखता से उठाने पर लोगों ने विधायक का आभार जताया है।