संवाददाता अय्यूब आलम
जनपद गोंडा पूर्वी भारत की मशहूर खानकाह दरबारे आलिया मीनाईया मीना नगर कर्बला रोड गोंडा में हर साल की तरह इस आल भी हजरत अमीर खुसरो वा हज़रत शाह महबूब मीना की याद में ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया प्रोगाम हजरत शाह जमाल मीना की सरपरस्ती, व डॉक्टर लायक अली की अध्यक्षता, कारी निसार मीनाई तथा जावेद सिद्दीकी के संयोजन, और हसन रज़ा अतहर के संचालन में शुरू हुआ।
दिन में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक महफिले बसंत कुल शरीफ वा दुआ की महफिल को सजाया गया।
एवं रात 8:00 बजे से कुल हिंद नातिया मुशायरा का आग़ाज़ हुआ जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायरों ने अपने अपने अंदाज में महफिल में एक समा बांध दिया
जिसकी कुछ लाइने ये थी कि
“जिसे महबूब मीनाशाह कहते है जहाँ वाले।
वो गोंडा में उजाला ही उजाला कर के बैठे है।
और दूसरा ये कि
हबीब ए खुदा की है जिस पर अता वही तो मेरा पीर है
जैसे नात और कलाम सुनकर महफिल में मौजूद लोग झूम उठे।
वहीं इस प्रोग्राम में सय्यद शकील रहबर चैनपुरी, दिलकश रांचवी, तनवीर जमाल उस्मानी मुरादाबादी, फैय्याज भदोही, अम्बर मुशाहिदी, अकील सिद्दीकी, ओवेश रज़ा इलाहाबादी, आजम मीनाई गोंडवी, व शकील मीनाई लखनवी ने अपने अपने कलाम से लोगो का दिल जीत लिया।