संवाददाता:- हर्षल रावल
03 फरवरी, 2025
सिरोही/राज.
—————————
सिरोही में दिव्यांगों के लिए आयोजित होंगे शिविर, बनेंगे यूडीआईडी कार्ड, जिससे दिव्यांग वर्ग लाभान्वित होगा
_________
सिरोही। जिले में दिव्यांगों के लिए फरवरी और मार्च में जिला एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में 40 प्रतिशत अथवा उससे अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग व्यक्तियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, स्वावलंबन पोर्टल पर उदीद कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही दिव्यांगों को रोडवेज पास, दिव्यांग छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री विशेष दिव्यांग स्वरोजगार योजना, सुखी वैवाहिक जीवन, पालनहार एवं पेंशन योजना आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए बाध्य किया जाएगा।
जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि इस कार्य के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को शिविरों का प्रभारी बनाया जाएगा। इसके साथ ही सीएमएचओ को सह प्रभारी तथा बीसीएमओ को सहायक प्रभारी बनाया गया है।
इन शिविरों से अधिकाधिक दिव्यांगजनों को लाभ मिल सके, इसके लिए संबंधित तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। अधिकतम संख्या में दिव्यांग व्यक्तियों को शिविर स्थल तक पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। अल्पा चौधरी के अनुसार बाल विकास परियोजना विभाग के उपनिदेशक को ऐसे दिव्यांग लोगों से संपर्क कर उनकी पहचान करने के आदेश दिए गए हैं, जिन्हें उपकरण की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेजने की व्यवस्था करेंगे। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी पंचायत समितियों के स्तर पर आयोजित शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। प्रबंधक अपनी टीम को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, सिरोही के कैम्प में भेजकर दिव्यांगों के लिए रोडवेज पास बनवाने की व्यवस्था करेंगे।
पहला शिविर सिरोही में तथा अंतिम शिविर शिवगंज में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत सर्वप्रथम 05 फरवरी को पंचायत समिति सिरोही में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 19 फरवरी को पंचायत समिति पिंडवाड़ा, 28 फरवरी को पंचायत समिति रेवदर, 4 मार्च को पंचायत समिति आबूरोड तथा 11 मार्च को पंचायत समिति शिवगंज में प्रातः 11 बजे से सायं 04:00 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांगजनों को अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं पूर्व में जारी ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।