Advertisement

अलवर सांसद खेल उत्सव के तीसरे चरण में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान मैदानों में दिखाई दिया संघर्षशील मुकाबला

अलवर सांसद खेल उत्सव के तीसरे चरण में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान मैदानों में दिखाई दिया संघर्षशील मुकाबला

सत्यस्थ न्यूज़ – जितेंद्र कुमार यादव अलवर


भिवाड़ी. वी-शक्ति के बैनर के अंतर्गत अलवर सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘खेलो इंडिया’ की प्रेरणा से अलवर संसदीय क्षेत्र में आयोजित हो रहे अलवर सांसद खेल उत्सव के अंतर्गत आज राज ऋषि कॉलेज के खेल मैदान में क्वार्टर फाइनल मैच का पहला मुकाबला महिला टीम राजगढ़ और रामगढ़ के बीच हुआ। राजगढ़ टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

रामगढ़ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में अपने 4 विकेट खोकर 54 रन बनाए। जवाब में, राजगढ़ टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया और जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए सपना को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

 


वहीं, दूसरा मुकाबला पुरुष टीम राजगढ़ और रामगढ़ के बीच हुआ। इस मुकाबले में राजगढ़ टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 12 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में, रामगढ़ टीम 12 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 105 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। इस मुकाबले में अंकित ने शानदार बल्लेबाजी की और अल्फाज ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में सहायता की।

वहीं, नीमराणा के राठ इंटरनेशनल स्कूल में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में पहला मुकाबला तिजारा और किशनगढ़ टीम के बीच हुआ। इस मुकाबले में किशनगढ़ टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!