सत्यार्थ न्यूज़ जितेंद्र कुमार अलवर
राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं कम स्टाफ के कारण पढ़ाई चौपट होने को लेकर सर्व समाज एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा दिया गया डीएसपी एवं एसडीएम को ज्ञापन
तिजारा में आज राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं के साथ बढ़ती हुई छेड़छाड़ एवं बाहरी लोगों द्वारा कॉलेज परिसर में मारपीट एवं गुंडागर्दी की घटनाओं तथा कम स्टाफ के कारण पढ़ाई चौपट होने को लेकर, सर्व समाज और कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा उप जिला कलेक्टर संजीव वर्मा तथा डीएसपी शिवराज सिंह को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर डीएसपी शिवराज सिंह ने कहा कि जल्द ही असामाजिक तत्वों पर लगाम कसी जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो उसके पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इस अवसर पर उप जिला कलेक्टर संजीव वर्मा ने तसल्ली पूर्वक कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को सुना तथा कहा की कॉलेज प्रशासन को बुलाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी तथा पुलिस की गाड़ी द्वारा प्रतिदिन कॉलेज में गस्त की जाएगी। इस अवसर पर एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी, जाटव समाज अध्यक्ष सुरेश जाटव, राकेश ठेकेदार, जय सिंह सैनी, यशपाल आचार्य, पार्षद अनिल सैनी, प्रकाश चंद्र सैनी सहित कॉलेज के सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।