Advertisement

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर इकाई सितारगंज के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जिले के तीन पत्रकार साथियों पर रंगदारी के झूठे मुकदमे को हटाने की मांग की।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर इकाई सितारगंज के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जिले के तीन पत्रकार साथियों पर रंगदारी के झूठे मुकदमे को हटाने की मांग की।

सितारगंज

श्रम जीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई सितारगंज के अध्यक्ष चरनसिंह सरारी के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई सितारगंज के समस्त पत्रकारो ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सितारगंज रविन्द्र कुमार जुवाठा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को भेजा।जिसमे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई सितारगंज के समस्त पत्रकारो ने कहा कि रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला तथा पत्रकार साथी आकाश आहूजा, भूपेश छिमवाल के द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन करते हुए कॉग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रूद्रपुर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के संबंध में विरोध में आवाज उठाई गई थी और पत्रकारों द्वारा स्मार्ट मीटरों के गोदाम में जाकर बिजली मीटरों का सीधा प्रसारण कर जनता को सत्यता दिखाई थी। जिसके फलस्वरूप अडानी एनर्जी सैल्यूशन के सर्किल हैड द्वारा तीनो पत्रकार साथियों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया तथा 5 लाख रुपए की रंगदारी का भी झूठा आरोप लगाकर पुलिस में रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा दिया जो कि सरासर गलत है और पत्रकारों के स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। तथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सितारगंज की नगर इकाई ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि अगर जिले के तीनो पत्रकार साथियों पर दर्ज कराये गये झूठे मुकदमे को वापिस नही लिया गया तो हम समस्त पत्रकार जिले में धरना प्रदर्शन व देहरादनू कूच का आयोजन करने के लिए बाध्य रहेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वाले श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर सितारगंज के सरक्षक तथा जिला सचिव विक्की चौधरी,नगर अध्यक्ष चरनसिंह सरारी,सरक्षक अमर सिंह यादव,महामंत्री विक्की मंडल, कोषाध्यक्ष प्रवेश राणा, सरक्षक मनोज राय,उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह,उपाध्यक्ष अश्वनी दीक्षित,मनोज हालदार , हरिमोहन राणा,बिट्टू अंसारी,अहसान अंसारी,तनवीर अंसारी आदि पत्रकार शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!