श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर इकाई सितारगंज के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जिले के तीन पत्रकार साथियों पर रंगदारी के झूठे मुकदमे को हटाने की मांग की।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://satyarath.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250130-WA0155.mp4?_=1Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://satyarath.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250130-WA0156.mp4?_=2सितारगंज
श्रम जीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई सितारगंज के अध्यक्ष चरनसिंह सरारी के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई सितारगंज के समस्त पत्रकारो ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सितारगंज रविन्द्र कुमार जुवाठा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को भेजा।जिसमे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई सितारगंज के समस्त पत्रकारो ने कहा कि रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला तथा पत्रकार साथी आकाश आहूजा, भूपेश छिमवाल के द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन करते हुए कॉग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रूद्रपुर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के संबंध में विरोध में आवाज उठाई गई थी और पत्रकारों द्वारा स्मार्ट मीटरों के गोदाम में जाकर बिजली मीटरों का सीधा प्रसारण कर जनता को सत्यता दिखाई थी। जिसके फलस्वरूप अडानी एनर्जी सैल्यूशन के सर्किल हैड द्वारा तीनो पत्रकार साथियों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया तथा 5 लाख रुपए की रंगदारी का भी झूठा आरोप लगाकर पुलिस में रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा दिया जो कि सरासर गलत है और पत्रकारों के स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। तथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सितारगंज की नगर इकाई ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि अगर जिले के तीनो पत्रकार साथियों पर दर्ज कराये गये झूठे मुकदमे को वापिस नही लिया गया तो हम समस्त पत्रकार जिले में धरना प्रदर्शन व देहरादनू कूच का आयोजन करने के लिए बाध्य रहेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://satyarath.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250130-WA0156-1.mp4?_=3Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://satyarath.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250130-WA0155-1.mp4?_=4