Advertisement

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ

Parul Rathaur
Prayagraj

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के संरक्षण व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना हुई

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाए गए श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान का शुभारंभ गुरूवार से शुरू हो गया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के दिशा-निर्देशन व श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में शुरू हुए गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान के पहले दिन देश-विदेश से आए भक्तों ने भाग लिया और विश्व कल्याण की कामना से सभी देवी-देवताओं, महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती व मां दुर्गा का पूजन-पाठ कर शत चंडी महायज्ञ में आहुति दी।

कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त में 11 बजकर 54 मिनट पर महाराजश्री ने की। उन्होंने कहा कि गुप्त नवरात्रि में गई साधना जन्मकुंडली के समस्त दोषों को दूर करने वाली और धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष देने वाली होती है। इन पवित्र नवरात्रों में जो साधक देवी शक्ति की उपासना किसी विशेष मनोरथ सिद्धि हेतु पवित्रता व श्रद्धा भाव से करते हैं तो उनके मनोरथ सिद्ध होते हैं। गुप्त नवरात्रि के दैरान इन दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है। गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की काली, तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी या कमला।की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि देवी मां कि इन 10 महाविद्याओं की पूजा करने से मनुष्य को विशेष सिद्धियां प्राप्त होती हैं और जीवन के सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। गुरूवार को प्रात काल घट स्थापना के बाद वेदी का पूजन हुआ।

गणपति गौरी पूजन कर सभी देवी-देवताओं का पूजन कर उनका आहवान किया गया व शत चंडी का पाठ व हवन किया गया। गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के प्रधान आचार्य तथा यज्ञाचार्य तयोराज उपाध्याय व अमित शर्मा करा रहे हैं। शतचंडी महायज्ञ 11 ब्राहमण करा रहे हैं। उप मेला प्रबंधक महंत साध्वी विष्णु प्रिया गिरि महाराज, रानी भटियाणी मंदिर जसौल बालोतरा राजस्थान के संयोजक कुंवर हरिश चंद सिंह, ईश्वर सिंह बहुरानी समेत देश-विदेश से आए भक्त भी पहले दिन अनुष्ठान में शामिल हुए। गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान 6 फरवरी तक चलेगा। 7 फरवरी को कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!