होली पर्व को लेकर मंडावर थाने पर सीएलजी मीटींग का हुआ आयोजन
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
दौसा के मंडावर उपखंड मुख्यालय पर स्थित पुलिस थाना परिसर में नवीन थाना प्रभारी रामनिवास मीना की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यो की मीटींग आहूत की गई इस दौरान थाना प्रभारी रामनिवास मीना ने सभी उपस्थित सीएलजी सदस्यो से कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह से कोई लावारिस,मंदबुद्धि तथा असहाय व बेघर व्यक्ति आपकी नजर में है तो उसे अपना घर आश्रम भरतपुर की स्थानीय टीम को सूचित करें जिससे उक्त व्यक्ति को वहाँ ले जाया जा सकें तथा साथ ही नियत आवाज से तेज आवाज में साउंड या गाने बजाकर निकलने वाले साधनो सहित बुलट मोटरसाईकिल चालको द्वारा पटाखे जैसी भयानक आवाज निकालने वाले वाहनो के नम्बर नोट कर पुलिस को सूचित करें जिससे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके साथ ही क्षेत्र में इधर उधर बेवजह घूमकर बालिकाओ व महिलाओ पर फब्तियाँ कसने व उन्हे तंग करने वाले असामाजिक तत्वो की धरपकड के लिये पुलिस की गश्त मजबूत की जायेगी तथा क्षेत्र मे चल रही बोर्ड व अन्य परिक्षाओ के मध्येनजर परिक्षार्थियो की छुट्टी के समय परिक्षा सैन्टरो के पास पुलिस की गश्त लगाने सहित सोशल मीडीया पर अफवाह व भ्रामक जानकारी फैलाने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया साथ ही आगामी होली के त्यौहार को भाईचारे से मनाने सहित आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई इस दौरान मंडावर क्षेत्र के सीएलजी सदस्य व थाना स्टॉफ व क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहें