विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मनाया गया भारतमाता पूजन उत्सव
कांकेर । संस्कार भारती जिला इकाई कांकेर द्वारा गणतंत्र दिवस को भारत माता पूजन उत्सव के रूप में मनाया गया। इस भव्य व सफल कार्यक्रम का आयोजन ऑटो स्टैंड तिराहा पुराना बस स्टैंड के पास कांकेर में समपन्न हुआ। सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन मंत्रोच्चारण के साथ किया गया । मां भारती की आरती की गई, जयकार उद्-घोष किया गया ।
ध्येय गीत पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने भारत माता की विशाल संस्कृति के गौरव को रेखांकित करते हुए संस्कार भारती के द्वारा संस्कृति व संस्कार के संरक्षण व संवर्धन में योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किया और कहा कि भारत माता पूजन दिवस हमारे स्वाभिमान को जगाने के दिवस के तौर पर याद रखना चाहिए । प्रसाद वितरण व स्वल्पाहार के पश्चात संस्कार भारती की अध्यक्ष डॉ. गीता शर्मा ने आगत अतिथियों- कलाकार, साहित्यकार, व्यापारीगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाये दी। मंच संचालन महामंत्री अवधेश लारिया ने किया।
भारत माता पूजन उत्सव में विशेष रूप से अध्यक्ष डॉ. गीता शर्मा, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, शिव सिंह भदोरिया,कोष प्रमुख रामशरण जैन , मातृशक्ति प्रमुख मंजू शर्मा, पंकज श्रीवास्तव,डाॅ.तोरण दसपुर, गुलराज शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, सत्येंद्र सोनी, डॉ. दुर्गेश अवस्थी, गर्व सोनी विकास उपाध्याय, ममता उपाध्यक्ष, विनय मोटवानी, हरीश मोटवानी, चंदा जश्नानी, दिनेश शिंदे , डोमार साहू,संजय, रफीक, फारूख, विजय आदि ऑटो चालकों की गरिमामयी उपस्थिति व सहयोग रहा ।…