महराजगंज 08/03/024.
डीएम,एडीएम और एसपी ने किया जलाभिषेक,लिया मंदिर परिसर और मेले का जायजा
महराजगंज – शुक्रवार महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर डीएम,एसपी और एडीएम ने जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर इटहीया और कटहरा में पहुंच कर जलाभिषेक किया। पुजन अर्चन के बाद अधिकारियों ने मंदिर परिसर तथा मेला परिक्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना तथा अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ कटहरा शिव मंदिर और इटहिया शिव मंदिर पहुंचे। जहां अधिकारीद्वय विधि विधान से देवाधिदेव महादेव भूत भावन भगवान शिव को जलाभिषेक कर शुभ मंगल कामना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सभी अधिकारियों ने मन्दिर परिसर तथा मेले का किया निरीक्षण
इसके बाद अधिकारियों ने मंदिर परिसर तथा मेला परिक्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान मंदिर तथा मेला परिक्षेत्र में लगाए गए सी सी टी वी कैमरों को क्रिया शीलता को सक्रिय कर देखा।तथा मंदिर परिसर एवं मेला परिक्षेत्र के हर सॉफ्ट प्वॉइंट पर, तैनात किए गए पुलिस जवानों की ऑन ड्यूटी चेक कर विशेष निर्देश दिया।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.

















Leave a Reply