सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बें में माँ करणी के भक्तों द्वारा चार दिवसीय करणी कथा का आयोजन रखा गया है। मंगलवार को माँ करणी की कथा के शुभारंभ पर बिग्गा बास स्थित गणेश मंदिर से श्रीकरणी की पालकी के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकली। जो मुख्य मार्गों से निकली इस दौरान माँ के जयकारे गूंजते रहें। कलश यात्रा में मंगलवेश में सजी महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यात्रा में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को खासतौर पर सूरत से मंगवाई गई लाल चुनरी भेंट की गई। कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंच कर पूर्ण हुई। यात्रा में देवी देवताओं की सजीव झांकियां सजाई गई।
इन झांकियों ने अपनी सुंदरता और भव्यता से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंगलवार को कलश यात्रा पूर्ण होने पर कथावाचक डॉ करणी प्रताप ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि सभी देवताओं का आह्वान कलश यात्रा के माध्यम से किया जाता है। यह यात्रा ने केवल धार्मिक भावना को जागृत करती है। बल्कि मानवता को भी एकता और सद्भाव का संदेश देती है। कथा वाचन के लिए भव्य पांडाल सजाया गया है। यहां बुधवार दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक तीन दिवसीय श्रीकरणी कथा का यशगान महंत डॉ करणी प्रताप द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से 30 जनवरी को शताक्षी सेवा संस्थान के माध्यम से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया जाएगा, जो समाज के प्रति सेवा और सहयोग की भावना को प्रदर्शित करेगा।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://satyarath.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250128-WA0093.mp4?_=1Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://satyarath.com/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250128-WA0062.mp4?_=2