सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
क्षेत्र के गांव दुसारणा में 29 जनवरी से श्री जसनाथजी कब्बड्डी प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया जा रहा है । 29 जनवरी को प्रातः 9:15 बजे पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया,प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ विवेक माचरा,खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह भाटी द्वारा भूराराम सेरडिया खादी ग्रामोद्योग विकास समिति भवन दुसारणा बड़ा के खेल ग्राउण्ड में प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 28 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्र की टीमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। विजेता टीम को 21 हजार,उपविजेता टीम को 11 हजार का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी बेस्ट रेडर एवं बेस्ट डिफेंडर को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य रामदयाल गोदारा शीशराम सेरडिया,परमेश्वरलाल नायक,देवाराम सेरडिया रामस्वरूप सेरडिया,लालचन्द गोदारा,जीवण मेघवाल,काशीराम मेघवाल एवं दुसारणा के ग्रामीण विशाल कब्बडी प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सक्रिय है ।