सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज)
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ द्वारा गत वर्ष आयोजित ऑनलाइन बाल कृष्णा बनाओ प्रतियोगिता की सफलता के बाद इस बार ऑनलाइन सेल्फी विथ तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बें के नागरिकों के साथ साथ प्रवासी नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम 26 जनवरी को घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित थी बेस्ट सिंगल बेस्ट कपल बेस्ट फैमिली जिसमें बेस्ट सिंगल में विजेता प्रवासी नागरिक नव्या करनानी रही। जिसने अपने हाथ मे तिरंगे के साथ भारत माता के किरदार में नजर आई ऐसे आकर्षक किरदार को देखकर निर्णायकों का मन मोह लिया। सभी ने एक स्वर में नव्या को विजेता घोषित किया। बेस्ट कपल का खिताब एक साधारण परिवार के अंतर्गत आने वाले सांवरमल डाबी रहे। जिनकी जोड़ी को बेस्ट कपल घोषित किया। और बेस्ट फैमिली की विजेता शंकर कृष्णा पेड़ीवाल व पुत्री ऋषिका पेड़ीवाल रही। जिसमें ऋषिका ने एक शानदार लुक में तिरंगे को सलामी देते हए सबका मन मोह लिया सभी विजेताओं भामाशाहों व अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम 27 जनवरी को बासनीवाल भवन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत :-
इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवक रूप से हुई साथ ही तुलसीराम पन्ना देवी बासनीवाल को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
भामाशाहों व अतिथियों का सम्मान:-
प्रतियोगिता के आयोजक भामाशाह युवा अनिल जोशी के प्रतिनिधि मनोज जोशी व रेमश बासनीवाल का गर्मजोशी से गुलाब का फूल व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथि भंवरलाल प्रजापत अध्यक्ष नवगठित भवन निर्माण मजदूर यूनियन संगठन,हरि प्रसाद सिखवाल ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति,रोशन अली अध्यक्ष डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट,शांति लखोटिया जिला सरंक्षिका माहेश्वरी महिला समिति, ललिता सोमानी तहसील अध्यक्ष माहेश्वरी महिला समिति,सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ ब्यूरो चीफ प्रतिनिधि घनश्याम बिहाणी व नरसीराम सारस्वत,सत्यनारायण भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सारस्वत कुण्डीय समाज अग्रणी महासंघ,अगरसिंह पड़िहार श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर,अरुण सिखवाल,रामस्वरूप प्रजापत नेवी चीफ इंजीनियर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ये सत्यार्थ न्यूज के लिए गर्व की बात है। जो हमारे बीच आप अतिथि के रूप में पधारें सभी अतिथियों को गुलाब का पुष्प व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायकों का सम्मान:-
इस प्रतियोगिता में आज की भागदौड़ की जिंदगी में सब काम छोड़कर सत्यार्थ न्यूज के आग्रह पर एक कॉल में समय देने वाले निर्णायकों का भी सम्मान किया गया। धनराज शर्मा प्रतिनिधि गौभक्त आनंद जोशी ये वो युवा जो कल 29 जनवरी को राज्यपाल के द्वारा सम्मानित होगा ये हमारे श्रीडूंगरगढ़ के लिए गर्व की बात है। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख के प्रतिनिधि रौनक पारख व सोनिया राजपुरोहित को गुलाब का पुष्प व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विजेताओं का सम्मान:-
इसके बाद विजेता बेस्ट सिंगल नव्या करनानी के प्रतिनिधि ऋषिका पेड़ीवाल व विजेता बेस्ट कपल सांवरमल डाबी व बेस्ट फैमिली शंकर कृष्णा पेड़ीवाल को गुलाब का पुष्प व आकर्षक ट्रॉफी के साथ प्रतिभा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में इन भामाशाहों का रहा सहयोग:-
1.अनिल जोशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण यवक संघ)
2.रेमश बासनीवाल(प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान कुम्हार कुमावत महासंघ का)
3.सत्यनारायण भारद्वाज (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सारस्वत कुण्डीय समाज अग्रणी महासंघ)
4.धनराज शर्मा(संस्थापक नर नारायण सेवा संस्थान)
5.अगरसिंह पड़िहार(कोटासर श्री करणी गौसेवा समिति,)
6.जगदीश सिखवाल(पवन होटल)
7.गोपाल बिहाणी
कार्यक्रम में पधारें सभी भामाशाह अतिथियों व गणमान्य नागरिकों ने सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ के इस प्रतियोगिता को सराहा हरि प्रसाद सिखवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देशहित में ऐसी प्रतियोगिता आयोजित होनी चाहिए उपस्थित नागरिकों ने तालिया बजाते हुए कहा कि सत्यार्थ की सोच आने वाले युवा पीढ़ी के लिए एक नई सोच है। जो हमे आज हमारे तिरंगे के साथ सेल्फी ही नही उसका सम्मान भी करने की सिख देता है। सभी ने सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ का आभार जताते हुए कहा कि हमें विश्वास है। कि इस प्रतियोगिता का समय समय पर आयोजन करवाता रहेगा।सोनिया राजपुरोहित ने सत्यार्थ न्यूज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज सत्यार्थ न्यूज की सोच को सलाम जिन्होंने ऐसी प्रतियोगिता के साथ साथ आम वर्ग के नागरिकों का भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन हरि प्रसाद सिखवाल ने किया। इस दौरान आरिफ एपीजे कलाम ट्रस्ट सदस्य,श्याम सारस्वत,जीविका सोमानी,ऋषिका पेड़ीवाल,मंजू पेड़ीवाल,प्रति सोमानी सहित माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं सहित अनेक मौजिज लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ की टीम ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-विजेता बेस्ट सिंगल नव्या करनानी
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- विजेता बेस्ट कपल सांवरमल डाबी
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-विजेता-बेस्ट फैमिली
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-भामाशाह मनोज जोशी ने तुलसीराम पन्ना देवी बासनीवाल को श्रद्धांजलि पुष्प करते हुए किया याद
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-भामाशाह रमेश बासनीवाल ने तुलसीराम पन्ना देवी बासनीवाल को श्रद्धांजलि पुष्प करते हुए किया याद
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-बेस्ट सिंगल नव्या प्रतिनिधि का सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-बेस्ट कपल सांवरमल डाबी का सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-बेस्ट फैमिली का सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- अतिथि रोशन अली अध्यक्ष डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट का किया सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-नेवी चीफ इंजीनियर रामस्वरूप का किया सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-भंवरलाल प्रजापत मजदुर यूनियन संगठन का सम्मान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-निर्णायक प्रतिनिधि आनंद जोशी का स्वागत