ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में 38 वें राष्ट्रीय खेल 2025″ की ब्रीफिंग आयोजित
Parul Rathaur –Haridwar
डीएम कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में नियुक्त फोर्स को किया गया ब्रीफ
हर प्रतियोगी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की सुरक्षा का रखा जाएगा ख्याल
रुट ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान को किया जाएगा लागू
ब्रीफिंग के दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी संचार विपिन कुमार, सीओ मंगलौर विवेक कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आयोजन में जनपद हरिद्वार में नियुक्त पुलिस बल का विवरण-
1- पुलिस उपाधीक्षक- 05
2- निरीक्षक- 07
3- उ.नि./म.उ.नि./अ.उ.नि.- 88
4- हे.कां./कां./म.कां./टी.पी.- 299
5- PAC/IRB- 02PL
6- I.T.B.P.- 02 कंपनी
7- B.D.S.- 01 कंपनी
8- एलआईयू- 33