आँखों का विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया।
श्रीमती किस्तुरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे श्रीमती किस्तुरी देवी की छठी पुण्य तिथि पर मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के सहयोग से आँखों का विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन व झंडा रोहण कोटपूतली विधायक प्रतिनिधि माता श्रीमती राधा हंसराज पटेल जी ने पूजनीय दादी जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
जिसमें 789 मरीजों की नेत्र जाँच की गई और 201 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया ,इन मरीजों का ऑपरेशन 29,30 जनवरी को निःशुल्क किया जाएगा ,इन मरीजों को सुबह 8 बजे मित्तल स्माइल केयर, ड़ाबला रोड से बस द्वारा बहरोड लेजाया जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात यही छोड़ा जाएगा।
शिविर मे डॉ मयंक मित्तल ने 98 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व दवाइयां,ब्लड शुगर और ecg जांच निःशुल्क मित्तल स्माईल केयर ,ड़ाबला रोड पर की गई ।
इसी के साथ भरणम् – पोषणम् कार्यक्रम के तहत आँगनबाड़ी के बच्चों को स्वेटर, खिलौने व जरूरतमंदों को कपड़े, जुते वितरण किए गए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार जी गर्ग, डॉ.महेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद बजरंग प्रसाद मित्तल, प्रदीप बंसल, दिलीप मित्तल, प्रदीप अग्रवाल,अशोक गुप्ता, भाजपा नेता मुकेश गोयल, पूर्व पालिका चेयरमैन महेंद्र सैनी, अरुण गर्ग,नरेश अग्रवाल, ज्योतिप्रकाश मोदी, डॉ. दीपक मित्तल,सुरेंद्र सैनी, जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल,भाजपा महामंत्री गोपाल अग्रवाल, बालकिशन सैनी, सतीश सैनी,जितेंद्र शेखावत,समीर जोशी, सुधीर यादव डेलीगेट , बी एल सेनी ,सतीश यादव सिमली ,अजय बगदावत , सुरभि, शांति देवी ,पुष्पेन्द्र, इंद्रराज गुर्जर,धुरंधर सैन,बबलू यादव, नरेश यादव, अनीस शेखावत, विक्रम आदि लोग मौजूद रहे।
डॉ अरविंद मित्तल
अध्यक्ष
-श्रीमती किस्तुरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट