Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ नारनौल में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने फहराया तिरंगा

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़

दिनाँक 26/01/2025

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ नारनौल में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने फहराया तिरंगा

पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शक है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान दिया है, वह समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान को सही आकार दिया गया। विधायक आज स्थानीय आईटीआई में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती भी मौजूद थे।

श्री यादव ने कहा कि पूरा भारत देश के संविधान के संस्थापकों के योगदान को सम्मान देने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना हमें हमारे देश के मूल्यों और आदर्शों की याद दिलाती है। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे संविधान की विरासत से जुड़ें और इसके मूल्यों को अपने जीवन में उतारें। यह एक तरफ हमें अधिकार देता है वहीं कर्तव्यों का बोध भी करता है। यह पूरी दुनिया का सबसे विस्तृत संविधान है। इस पर हम सबको गर्व है। हमारा संविधान देश की सर्वोच्च पुस्तक है। यह हर नागरिक को सुरक्षा, सम्मान तथा समानता के अधिकार की गारंटी देता है।

इस अवसर पर संविधान को लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सीएल पब्लिक स्कूल तथा राजकीय कॉलेज के विद्यार्थियों ने संविधान पर बेहतरीन नाटक पेश किया। प्रोफेसर एमएस मुदगिल ने संविधान पर नागरिकों को विस्तार के साथ अपने विचार रखे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, नारनौल के एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मनजीत कुमार, डीएसपी हरदीप सिंह तथा जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!