टोडाभीम में हर्षोल्लाससे मनाया महाशिवरात्रि पर्व,
न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
बम बम भोले की जयकारे गूंजे शिवालय, भगवान का अभिषेक कर मांगी मनौतिया, महाशिवरात्रि का पर्व आज शुक्रवार को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शिव भक्तों ने शिव के मंदिरों की विशेष सजावट एक दिन पूर्व कर ली थी शिव मंदिरों में ओम नमः शिवाय और बम बम भोले की जयकारे गूंजे। सुबह से ही शिव मंदिर में शिव भगवान के जय करें लग रहे हैं।


















Leave a Reply