Advertisement

देश के विकास के लिए बेटियों का आगे बढ़ायें-आरके श्रीवास्तव राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैडेट्स ने जनजागरण रैली निकाली

एनसीसी आर्मी विंग
आगरा कॉलेज, आगरा

 

देश के विकास के लिए बेटियों का आगे बढ़ायें-आरके श्रीवास्तव
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैडेट्स ने जनजागरण रैली निकाली

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज आगरा द्वारा कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल को नेतृत्व में एक जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली आगरा कॉलेज से मोती कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेज, नूरी दरवाजा, राजा मंडी महात्मा गांधी मार्ग होते हुए आगरा कॉलेज के मुख्य परिसर पर समाप्त हुई।
रैली में कैडेट्स “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, “पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की”, “बेटी बढ़ेगी देश बढ़ेगा”, भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे। उन्होंने अपने हाथों में नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के संदर्भ में नारे लिखे हुए पोस्टर्स ले रखे थे।
इस दौरान प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए बेटियों का आगे बढ़ाना परम आवश्यक है। उचित अवसर मिलने पर लड़कियां असंभव कार्य भी आसानी से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रत्येक स्तर पर प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर प्रो सुनीता रानी, प्रो आशीष कुमार, डा चंद्रवीर सिंह, डा संध्या अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
रैली में एसयूओ तारूशी सारस्वत, यूओ तमन्ना परमार, यूओ लवकुश, मनोज जुरैल, आरती राणा, प्राची पाठक, अरुण, रोहित कर्दम, कैडेट जाह्नवी सिसोदिया, विशाल रावत, अभिषेक पाल सिंह, भारतेंदु आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।

कैप्टन अमित अग्रवाल
कंपनी कमांडर
एनसीसी आर्मी विंग, आगरा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!