Advertisement

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने किया स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने गणना पत्र डिजिटाइजेशन सेंटर का निरीक्षण व वर्चुअल मीटिंग कर समीक्षा

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने किया स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने गणना पत्र डिजिटाइजेशन सेंटर का निरीक्षण व वर्चुअल मीटिंग कर समीक्षा

ऐसे बीएलओ जिनके गणना पत्र वितरण,संकलन व डिजिटाइजेशन की प्रगति धीमी है उन्हें चिह्नित कर उनके साथ अतिरिक्त सहायक लगा कर,तेजी लाने के दिए निर्देश

04 दिसंबर है अंतिम तिथि,07 दिन बचे हैं शेष,मतदाता अपने बीएलओ को गणना पत्र भर कर तत्काल कराएं उपलब्ध

आगरा.28.11.2025.आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के लिए जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(SIR)-2026 के अंतर्गत मतदाता गणना पत्रों के वितरण , संकलन व डिजिटाइजेशन की नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बनाए गए गणना पत्र फीडिंग सेंटर में वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की।

जिलाधिकारी महोदय ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने गणना पत्र डिजिटाइजेशन सेंटर का भी निरीक्षण कर उपस्थिति बीएलओ, सुपरवाइजर, ऑपरेटर को प्रेरित किया तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


गौरतलब है कि जनपद की शहरी क्षेत्र में स्थित 87-आगरा कैंट विधानसभा,88- आगरा साउथ व 89- आगरा नॉर्थ विधानसभाओं में एसआईआर के तहत गणना पत्र वितरण, संकलन तथा डिजिटाइजेशन के कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए डिजिटाइजेशन कार्यों में तेजी लाने हेतु स्मार्ट सिटी ऑफिस में गणना पत्र डिजिटाइजेशन सेंटर बनाया गया है जहां,संबंधित विधानसभाओं के बीएलओ, सुपरवाइजर के साथ गणना पत्र डिजिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं।जिलाधिकारी महोदय ने विधानसभावार गणना पत्र संकलन तथा उनके डिजिटाइज़ की जानकारी ली तथा ऑपरेटर की संख्या बढ़ाने शिफ्टवार ड्यूटी लगा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे बीएलओ जिनके द्वारा गणना फॉर्म का संकलन तो किया गया है लेकिन उन्हें डिजिटाइज़ नहीं कर पा रहे थे या उन्हें डिजिटाइजेशन में कठिनाई आ रही थी उनको चिह्नित कर उन्हें सहयोग किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे बीएलओ जिन्हें गणना पत्र वितरण, संकलन व डिजिटाइजेशन में किसी भी प्रकार की समस्या है उनकी सहायता हेतु आशा, आंगनवाड़ी, नगर निगम आदि के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को निर्देशित किया जिससे कि उन्हें कार्य करने में सुगमता होगी। जिलाधिकारी महोदय ने धीमी कार्य प्रगति वाले बीएलओ को चिह्नित कर तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मृतक मतदाताओं की सूचना बीएलओ ऐप के माध्यम से अपडेट करने, अनुपस्थिति या मिसिंग वोटर की सूची बनाकर सभी राजनैतिक दलों के बीएलए से समन्वय सहयोग से चिह्नित कराने के निर्देश दिए जिससे कि उन्हें गणना पत्र वितरण किया जा सके।
शहरी क्षेत्र की विधानसभाओं में एसआईआर के कार्य में धीमी प्रगति पर सभी ईआरओ को एक -एक बूथ की मॉनिटरिंग कर, धीमी प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शहरी विधानसभाओं में बूथ बार कितने मतगणना पत्र वितरण किए, संकलन तथा उनको डिजिटाइज़ की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने गणना पत्र संकलन पर जोर देने तथा नजदीक के गणना पत्र डिजिटाइजेशन सेंटर पर फीडिंग हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मात्र 07 दिन अंतिम तिथि के शेष हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा फॉर्म वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की जा रही है। गणना प्रपत्र भरने में प्रत्येक विवरण को ध्यानपूर्वक भरा जाए।फॉर्म की फीडिंग और डिजिटाइजेशन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। सभी बीएलओ, सुपरवाइजर अपने कार्य को समय से पूरा करें। कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए गणना पत्र की प्रविष्टियों को सही-सही भरें, सभी मतदाता मज़बूत लोकतंत्र के उद्देश्य से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। बीएलओ द्वारा मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) का वितरण-संकलन का कार्य किया जा रहा है,बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर यह गणना फॉर्म मतदाताओं को दे रहे हैं तथा गणना प्रपत्र का संकलन कर रहे हैं। प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वे गणना फॉर्म की प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक भरें, उस पर अपने हस्ताक्षर करें और बीएलओ को तत्काल वापस दे दें। यदि फार्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो तत्काल हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर अपना फार्म भरकर बीएलओ को जमा करें। अन्तिम दिनांक 04 दिसम्बर 2025 का इन्तजार न करें, किसी भी प्रकार की सूचना के लिए बूथ पर तैनात बीएलओं से सम्पर्क करें, इसके अतिरिक्त मतदाता https://voters.eci.gov.in पोर्टल से भी अपना गणना प्रपत्र भर सकेते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।


जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई वोटर घर पर नहीं मिलता है तो परिवार का कोई भी सदस्य अपने परिवार के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र को भरकर,हस्ताक्षर कर फॉर्म बीएलओ को दे सकता है। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फार्म बीएलओ को मिल जाएंगे, उनके नाम 09 दिसंबर को जारी होने वाले ड्राफ्ट वोटर में शामिल कर लिया जाएगा।
बैठक में नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल,में एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, एडीएम प्रशासन आजाद भगत सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला, एडीएम नमामि गंगे श्री जुबेर बेग,अपर नागरयुक्त शिशिर सिंह,एसीएम सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!