Advertisement

गोण्डा आरटीओ कार्यालय में साठ गांठ कर वाहनों के फर्जी आर सी प्रमाण पत्र बनाने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

संवाददाता अय्यूब आलम गोण्डा

दिनांक 21 जनवरी 2025

जनपद गोण्डा के थाना को0 नगर व एसo ओo जीo व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा आर0टी0ओ0 आफिस के पास स्थित आनलाइन/फोटो कापी/लोकवाणी के दुकानदार आशुतोष उर्फ गायत्री तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 अदद फर्जी वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, 01 अदद मोहर व 124 अदद वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने वाले ब्लैंक/खाली पेपर व 01 अदद एण्ड्रायड व 01 अदद कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया तथा पुलिस लाइन मोड़ पर स्थित फोटो कापी की दुकान में दबिश देकर अभियुक्त मसीउल्लाह उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद फर्जी वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, 36 अदद नकली मोहरें व 36 अदद वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने वाले ब्लैंक/खाली पेपर व 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो द्वारा आरटीओ कार्यालय में सांठ गांठ कर वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का सरकारी कागज प्राप्त किया जाता था तथा अनुचित लाभ कमाने हेतु नकली रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर ग्राहको को दे दिया जाता था। इन अभियुक्तों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने हेतु विभिन्न कार्यालयों की नकली मोहरें भी बनवायी गयी थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!