रुद्रपुर के आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 35 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी सरो राय के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मांगे वोट
😊 Please Share This News 😊
vicky mandal
Spread the love
रुद्रपुर के आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 35 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी सरो राय के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मांगे वोट
ब्यूरो चीफ :- विक्की मण्डल
जिला :- उधम सिंह नगर
रुद्रपुर।
रुद्रपुर नगर निगम के आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 35 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी सरो राय के समर्थन मे पहुँचे ,रुद्रपुर के पूर्व विधायक व हिन्दु सम्राट राजकुमार ठुकराल ने डोर टू डोर कर मांगे वोट,पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा की अपने मत का सही उपयोग कर सरो राय को विजय बनाये ,सरो राय की जीत आपकी अपनी जीत होगी। सरो राय ने कहा की देवतुल्य वार्ड वासियों के आशीर्वाद से जीतने के बाद जनता की सेवा करना ही उनका मूल उद्देश होगा।
वे सदैव जनहित के कार्यो को वर्रियता देते हुये,विकास को गति देंगे,ओर उम्मीदों पे सत प्रतिशत खरे उतरेंगे।
आपको बताते चले की सरो राय के पति गोविन्द राय पिछले कई वर्षो से निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते आ रहे है,और आगे भी करते रहेंगे। गोविन्द राय ने भी वार्ड वासियों से अपील की कि आने वाले 23 तारीख को पहले मत का दान फिर करे जनपान और आपके अपनी बेटी,बहु,बहन सरो राय को कमल का फूल वाले वटन को दबाकर बहुमत से विजयी बनाये।