Advertisement

जनपद पंचायत मरवाही अध्यक्ष ने क्षेत्र वासियों कि मूलभूत समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए 19 जनवरी को पानीटैंकर का वितरण किया,

जनपद पंचायत मरवाही अध्यक्ष ने क्षेत्र वासियों कि मूलभूत समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए 19 जनवरी को पानीटैंकर का वितरण किया,

लगातार जनपद पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत के लोगों के द्वारा कि जा रहीं थीं मांग,

जनपद अध्यक्ष ने कहा कि इससे आप सभी के परिवारिक, संस्कारिक, पारंपरिक कार्यो में सहयोग मिलेगा।

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। आम जनमानस के मांग पर मरवाही जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी ने की पहल, अपने जनपद पंचायत मरवाही क्षेत्र अन्तर्गत निवासरत लोगों की छठी, बरहों, शादी जैसे कार्यक्रमों में आए दिन पानी कि समस्या बनी रहती थीं, जिससे लोगों को संस्कारिक, पारंपरिक कार्यों में बहुत ही ज्यादा समस्या का आए दिन सामना करना पढ़ता था। जहां एक तरफ जनता के द्वारा लगातार मांग कि जा रही थीं।

तो वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी ने जनता के मांग पर संदिग्धि दिखाते हुए, अपने नेक मंशा के अनुरूप आमजनमानस को अपनी पारिवारिक कार्यक्रमों को अच्छे सुविधा के साथ करने के लिए 19 जनवरी को ग्राम पंचायत अंडी,गुदुमदेवरी,मझगवा,महोरा,डोंगरिया पांचों ग्राम पंचायत में एक–एक पानी टेंकर का जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वितरण किया। और जनपद अध्यक्ष ने कहा कि इससे आप सभी के परिवारिक, संस्कारिक पारंपरिक कार्यो में सहयोग मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!