Advertisement

वाराणसी की हिन्दू जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बांग्लादेश के हिन्दुओ को बचाने का दबाव बनाये-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी

Parul Rathaur
Haridwar

वाराणसी की हिन्दू जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बांग्लादेश के हिन्दुओ को बचाने का दबाव बनाये-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी

अगर नरेंद्र मोदी स्वयं को हिन्दू का नेता मानते हैं तो उन्हें बंग्लादेश व पाकिस्तान के हिन्दुओ के लिये अलग राष्ट्र के लिये सेना का प्रयोग करना होगा-इस मांग को सम्पूर्ण विश्व तक पहुँचाने हेतु धर्म संवाद

प्रयागराज महाकुम्भ में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा 25 जनवरी 2025 को धर्म संवाद का आयोजन करेगा जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिन्दुओ की रक्षा के लिये अविलम्ब सैन्य कार्यवाही करके बांग्लादेश व पाकिस्तान का बंटवारा करके हिन्दुओ के लिये अलग राष्ट्र बनवाने की अपील की जाएगी।श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा खुलकर कहेगा कि अब नरेंद्र मोदी जी अगर स्वयं को अगर हिन्दुओ का नेता मानते हैं तो उन्हें इसका प्रणाम देना होगा।अगर वो ऐसा नहीं करते तो यह हिन्दू समाज से विश्वाघात होगा।वाराणसी की हिन्दू जनता जो नरेंद्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिये संसद भेजती है,उनकी जिम्मेदारी है कि वो प्रधानमंत्री को इसके लिए मजबूर करें ताकि निर्दोष हिन्दुओ के प्राणों की रक्षा हो सके।
यह जानकारी आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने आज वाराणसी के प्रबुद्ध नागरिकक के साथ एक वार्ता के माध्यम से दी।वो डॉ उदिता त्यागी,यति रामस्वरूपानंद, यति सत्यदेवानंद तथा अन्य संतों के साथ धर्म संवाद के लिये सहयोग और समर्थन मांगने आज वाराणसी आये।यहां समाजसेवी राकेश सरावगी और संजय विज ने प्रबुद्ध नागरिकों के साथ उनका स्वागत किया।
उन्होंने वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर हिन्दू को यह समझ लेना चाहिए कि जो स्थिति आज बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की है,वो अगले दस से भी कम वर्षों में हमारे देश में हमारी हो जायेंगी।भयानक तरीके से बढ़ती हुई मुस्लिम जनसंख्या इस देश को बहुत जल्दी इस्लामिक देश बना देगी।हम हिन्दुओ की दुर्गति का सबसे बड़ा कारण हमारा अपना कोई देश ना होना है।अब हमारा सबसे प्रमुख लक्ष्य सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना रहेगा।सनातन वैदिक राष्ट्र में एक भी मस्जिद,एक भी मदरसा और एक भी जिहादी नहीं होगा।सनातन वैदिक राष्ट्र सम्पूर्ण विश्व के प्रत्येक सनातनी का संरक्षण उसी तरह करेगा जैसे इजरायल प्रत्येक यहूदी का करता है।अगर हम सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना करने में असफल हो गए तो सनातन धर्म का विनाश कोई नहीं रोक सकेगा।बिना सनातन वैदिक राष्ट्र के अब सनातन के बीज की भी रक्षा नहीं हो सकेगी।अब दुनिया के हर हिन्दू को इस लक्ष्य के लिए कार्य करना चाहिए।हर हिन्दू को इस लक्ष्य के प्रति समर्पित करने का कार्य सनातन के धर्मगुरुओं का है।अगर सनातन के धर्मगुरुओं ने धर्म रक्षा के इस महान कार्य को अपने हाथों में नहीं लिया तो वो धर्म के अपराधी होंगे और धर्म उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे धर्मगुरु अपनी शक्ति को भूल गए हैं और उन्होंने स्वयं को राजनेता के समक्ष नतमस्तक कर लिया है।सत्य तो ये है कि सनातन धर्म का अस्तित्व तभी बच सकता है जबकि सनातन धर्म के धर्मगुरु धर्मसत्ता को राजसत्ता का अनुगामी नहीं बल्कि उसका मार्गदर्शक बनायेंगे।हम धर्म संवाद के माध्यम से इस विषय पर सार्थक चर्चा का प्रयास करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!