Parul Rathaur
Haridwar
जनता जनार्दन ने मदन कौशिक के साथ भाजपा को आगामी चुनावों में भारी से भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया
वार्ड नं. 05 में भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती किरन जैसल जी एवं पार्षद प्रत्याशी श्री अनिल वशिष्ठ जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और इस दौरान उपस्थित जनता जनार्दन ने आगामी 23 जनवरी को प्रचंड बहुमत के साथ नगर निगम चुनाव में कमल खिलाने और भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मातृशक्ति ने भी पूरे जोश के साथ वार्ड संख्या 5 के पार्षद प्रत्याशी अनिल वशिष्ठ और महापौर प्रत्याशी किरण जैसल को जिताने का संकल्प लिया।
भाजपा के अनेक पदाधिकारी रोहन सहगल, मनोज वर्मा, आकाश गुप्ता, रजनीश वशिष्ठ, रमेश खरोला, पवन ठाकुर, हैप्पी, नवीन बक्शी, इशांत उपाध्याय, संजय सुन्दरियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।