Advertisement

कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए: गैरोला

Parul Rathaur
Haridwar

कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए: गैरोला

आज आगामी हरिद्वार नगर निगम चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी, हरिद्वार द्वारा एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया बैठक का आयोजन होटल सिटी प्राइड में किया गया। जिसमें रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार नगर निगम चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, सोशल मीडिया प्रदेश सहसंयोजक कुलदीप रावत, हरिद्वार लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक आशीष कुमार झा और सोशल मीडिया जिला संयोजक मनोज शर्मा ने सोशल मीडिया के वॉलिंटियर्स के साथ सोशल मीडिया के ऊपर अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और किस प्रकार उसका इस्तेमाल किया जा रहा है इसकी जानकारी प्राप्त की। बैठक में हरिद्वार के 60 वार्डो के सोशल मीडिया प्रभारियों के साथ जिला हरिद्वार के संयोजक, सह संयोजक, टीम सदस्य भी उपस्थित रहे। आदेश विधायक चौहान जी ने बताया कि इस वक्त व्हाट्सएप ग्रुप और ब्रॉडकास्ट का प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों की दिनचर्या, गतिविधियां और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की मुख्य उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं। ज्योति प्रसाद गैरोला जी ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म का सदुपयोग करते हुए प्रदेश, जिला और प्रत्याशी के पेज पर आने वाली पोस्टों को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें और चुनाव की दृष्टि से बचे हुए दिनों में अपनी सक्रियता सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि फेसबुक पर सभी भाजपा जिम्मेदार सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को विपक्ष के तीखे कमेंट पर शालीनता और मर्यादा का पालन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देनी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वक्त सभी की सक्रियता ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए। उन्होंने प्रचार के इस माध्यम का उचित और सक्रिय उपयोग करने पर जोर दिया। प्रदेश के सोशल मीडिया सह संयोजक कुलदीप रावत ने प्रदेश के द्वारा भेजे जा रहे कॉन्टेंट का ज्यादा से ज्यादा प्रचार और वितरण करने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया की तकनीकी बारीकियों को सभी के साथ साझा किया। लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक आशीष कुमार झा ने वार्डो के सोशल मीडिया प्रभारियों को जानकारी देते हुए बताया कि वार्डों के सभी भाजपा प्रत्याशियों के फेसबुक प्रोफाइल को प्रोफेशनल पेज में कैसे बदलना है जिससे उनको द्वारा की जा रही पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। उन्होंने सभी वार्डों के सोशल मीडिया प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की कैसे उनके द्वारा सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा रहा है। जिला संयोजक मनोज शर्मा ने सोशल मीडिया को दोधारी तलवार की तरह उपयोग करने को कहा और उनके द्वारा कार्यक्रम का संचालन भी किया गया और उपस्थित सभी सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का बैठक में उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में अंश मल्होत्रा, सचिन शर्मा, अमिता गुप्ता, अनुज चौहान, शिवशंकर पांडे, गगन उपाध्याय, प्रदीप मेहता, अर्जुन शर्मा, संजय सैनी, दिनेश पाल, अश्वनी कुमार, विनय तिवारी, गजेंद्र धीमान, विकास गोयल, नीतू धीमान, मंजू मिश्रा, अजय कुमार, अग्रित मिश्रा, तरुण शुक्ला, दीपक झा, पंकज धीमान, चंद्रकांत पाण्डेय, अमित चौहान आदि सोशल मीडिया कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!