अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का होगा प्रसारण
जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक रखेगी अपने विचार
एफएम बैंड 101.9 मेगाहट्र्ज पर प्रसारित होगा कार्यक्रम
आशीष मित्तल कोटपूतली,
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोटपूतली आकाशवाणी केंद्र, एफएम बैंड 101.9 मेगाहट्र्ज पर विशेष परिचर्चा महिला: भेदभाव एवं अभेद्य सफर विषय पर कार्यक्रम का प्रसारण होगा। इस विशेष परिचर्चा में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, एड. प्रभा अग्रवाल मौजूद रहेगीं। कार्यक्रम के उद्घोषक विकास वर्मा व कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पटवा ने बताया कि इस कार्यक्रम परिचर्चा में महिलाओं व बालिकाओं हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व सुरक्षा विषय पर चर्चा की जायेगी। साथ ही श्रोताओं को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से रूबरू होते हुए उनके बेबाक विचार सुनने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम का प्रसारण रेडियो के एफएम बैंड 101.9 मेगाहट्र्ज पर 08 मार्च शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से शुरू होगा।