सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत)
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में स्थित गुरू हंसोजी की तपस्थली पर हंसोजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिक महोत्सव एंव श्री मद् भागवत कथा एवं नव कुंडात्मक रूद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा। महंत भंवरनाथ ज्याणी ने बताया कि संत सोमनाथ जी महाराज के सान्निध्य में 22 जनवरी को सुबह 9.15 बजे ध्वज पूजन व स्थापना होगी। ध्वज पूजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होंगे। 30 जनवरी को कलश यात्रा के पश्चात भागवत कथा प्रारंभ होगी। जिसमें कथावाचक सोनियासर वाले आशाराम महाराज कथा का वाचन करेंगे। इसी दिन नव कुंडात्मक रूद्र महायज्ञ प्रारंभ होगा जो यज्ञाचार्य बृजमोहन के निर्देशन में पूर्ण होगा। 5 फरवरी 2025 को पूर्णाहुति हवन होगा व महाप्रसादी के बाद रात्रि जम्मा का आयोजन किया जाएगा। जम्मा में जसनाथी धर्मावलंबी बाणी के साथ अग्नि नृत्य की प्रस्तुति भी देंगे। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।




















Leave a Reply