Advertisement

अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-ब्यूरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने कहा कि समाज की सच्ची सेवा यही है कि जरूरतमंदो की सहायता करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर समाज सेवी तुलसीराम चौरडिया की प्रेरणा से भामाशाह व दानदाता छतरसिंह पंकजकुमार बोथरा (अहमदाबाद) के अर्थ सौजन्य से कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामचंद्र राठी ने बताया कि “सामाजिक कार्यों में सभी का सहयोग जरूरी है। यह पहल समाज में आपसी सद्भावना और सहयोग को बढ़ावा देती है।” विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता सोहनलाल गोदारा ने शिक्षा और समाज सेवा को जोड़ते हुए कहा कि शिक्षा और सेवा का समन्वय ही समाज को आगे बढ़ा सकता है। विशिष्ट अतिथि विजय राज सेठिया ने हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की बात कही। कार्यक्रम का संयोजन भंवर भोजक ने किया। इस अवसर पर के.एल.जैन,शुभकरण पारीक,संजय पारीक हरि प्रजापत, नानूराम मेघवाल, आरिफ चूनगर इसरराम नायक और हीरालाल पुगलिया सहित अनेक मोहल्लेवासी मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!