जनपद नोखा
Ripoter ramakant Jhanwar
जन अधिकार सेना के जनसेवकगण जुराब और गलीचे बांट कर मनाया मकरसंक्रांति
झोटवाड़ा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन अधिकार सेना के जनसेवकगण द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जन अधिकार सेना हिंदुत्ववादी सामाजिक संगठन की महिला विंग की जयपुर जिला अध्यक्ष
एडवोकेट शारदा चौधरी ने मकर संक्रांति पर्व पर झोटवाड़ा क्षेत्र में आनन्द चौराहे व लक्ष्मी नगर निवारु रोड़ पर जरुरत मंद लोगों को जुराब और बैठने के लिए छोटे गलिचे वितरित किए
व गौभक्तो ने मिलकर गौ सेवा की और गायों को गुड़ खिलाया व पक्षियों को दाना डाला
संगठन के जनसेवकगण लगातार कई वर्षों से हितार्थ कार्यरत है ग्रामवासियों ने सेवा में उपस्थित जनसेवकगण की नेक कार्यों के लिए सराहना की व छेत्र में सामाजिक कार्यो में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया