सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ (मीडिया प्रभारी )
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पावन पर्व दिनभर दान पुण्य का क्रम चला दिल्ली प्रवासी दुलचासर के गोपाल महिया ने आज महाकुंभ प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान कर एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा गौ सेवा का संकल्प लेकर की गौ सेवा। बालोतरा प्रवासी सेठ रामेश्वर लाल भूतड़ा बाप ने मैं एक कड़ाई लापसी भंडारा कर सुख समृद्धि की कामना की। मुंबई प्रवासी गंगा शहर के राजेंद्र कुमार जोशी ने गोवंश को गुड़ का भोग लगाकर गौसेवा कर पुण्य का लाभ कमाया। बड़ोदरा प्रवासी श्री सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता बरेली ने सेवा समर्पित कर गुड़ सेवा का संकल्प लिया समस्त ग्राम वासियों की तरफ से सामूहिक रूप से गुप्त दान करते हुए चार पेटी गुड़ की पावन सेवा समर्पित की। गौशाला कमेटी ने सभी दानदाताओं के सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताया।