छ. ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी पैराडाइज स्कूल में चल रहे दो दिवसीय एडवेंचर कैम्प का सफल समापन

कांकेर। छात्रों ने एडवेंचर स्पोर्टस में दिखाया साहस एवं उत्साह पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर में चल रहे दो दिवसीय एडवेंचर कैम्प का सफलतापूर्वक समापन हुआ। द्वितीय दिवस में कक्षा छटवी से ग्याहरवी तक के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमे वाॅल क्लाइम्बिंग, जिप लाइन, वैली क्राॅसिंग, एयर गॅन, आॅर्चरी, कमांडों नेट, ब्रिज क्रासिंग आदि एक्टिविटी में साहस पूर्वक भाग लेकर अपने अदम्य साहस एवं जोश के सभी एडवेंचर गतिविधियों का एक सुरक्षित वातावरण में नए साहसिक, शरीरिक कौशल एवं आत्मविश्वास के साथ-साथ अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को सभी के सामने लाने का एक अच्छा सुनहरा अवसर मिला। 
उत्साहवर्धन के लिए अतिथि के रूप में दीपक साव यातायात प्रभारी स्वयं वैली क्राॅसिग कर बच्चों का हौसला बढ़ाया और इस फन एडवेंचर स्पोर्टस का सावधानी के साथ करने के लिये टिप्स भी दिये। इस अवसर पर प्राचार्य रश्मि रजक एवं विशिष्ट अतिथि मनोज राजपूत कार्यकारणी सदस्य छ.ग. बाल कल्याण परिषद, जिला अध्यक्ष पालक संघ एवं एवं सभी शिक्षकों ने भी सभी फन एडवेंचर स्पोेर्टस स्वयं करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 
सभी कक्षा शिक्षक एवं विषय शिक्षक प्रीति झा, पवित्र बराई, दीपांजली गोगोई, एस.मर्सी, अवतार सिंह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, रीया सोनी, सुन्नदा शर्मा, रचना शर्मा,रूमा मजूमदार, पार्वती गजबल्ला, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, देवश्री साहू, रविशंकर पटेल, कमलप्रीत कौर, संतोष ठाकुर, सुकदेव सरकार, असीस उथान सिंग, टाकेश्वर साहू, अभिनव सिंह, यामुना बिलौधिया, उपस्थित होकर अनुशासन एवं सावधानी पूर्वक कैम्प को सफलता पूर्वक कैम्प सहयोग प्रदान किया। कुछ पालकों ने भी उपस्थित होकर अपने एवं अन्य सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके साहस का उत्साहवर्धन किया। एडवेंचर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए यह एडवेंचर कैम्प एक बहुत ही अद्वितीय एवं नया अनुभव रहा। 
इस एडवेंचर कैम्प को संपन्न कराने प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, कोआॅर्डिनेटर पूनम जीत कौर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा प्रायोजक फन स्पोर्टस मैनजमेंट रायपुर के सौजन्य एवं कुशल प्रशिक्षक खिलेश निषाद, विनोद दिवान, सुखदेव साहू, समेश यादव, खेमू निषाद, पार्वती निषाद, डिगेश्वरी ध्रुव, संजू साहू, सुमन दिवान के प्रशिक्षण एवं सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

















Leave a Reply