विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ कांकेर जिले के ग्राम बयानार में 12 जनवरी को देव मेला: धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन
भानुप्रतापपुर । भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम बयानार में 12 जनवरी 2025, रविवार को वार्षिक देव मेला का आयोजन होने जा रहा हैं।
ग्राम बयानार में आयोजित होने वाला है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष स्थान है। रात्रिकालीन कार्य क्रम बरही संकरा जिला बालोद की प्रस्तुति है
ग्रामवासियों और आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि यह मेला सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने और उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का एक बड़ा अवसर है। मेला समिति के सदस्य ग्राम पटेल रामशाय कोरेटी, गायता सहदेव कोरोटी, देव पुजारी विजय कोरेटी, भारत कोरेटी, रतन सिंह कोरेटी, सुखीराम दार्रो और तिलक को ने दिया

















Leave a Reply