सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
परम गौभक्त सुरजाराम गोला नाई आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ कि दिवंगत माताजी एवं राधेश्याम मोहनलाल,बजरंगलाल गोला नाई आडसर श्रीडूंगरगढ़ की दिवगंत दादी जी”गीता देवी की पुण्यतिथि पर आज 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी भंडारा गौशाला की गौ माताओं को “गोग्रास” के रूप में समर्पित कर उनकी आत्मा शांति की कामना की गौशाला कमेटी स्वर्गीय गीता देवी की आत्मा शांति की कामना की एवं भामाशाह परिवार का गौसेवा करने पर आभार व्यक्त किया।