सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त रामनाथ सिद्ध निवासी पारेवड़ा ने आज अपने लाडले दोहीते नंदलाल के जन्मदिवस पर गौशाला की गौ माताओं के लिए 2500 रुपये की राशि की राशि समर्पित कर एक कड़ाई मीठी लापसी का भंडारा कर गौवंश को भोग लगाकर जन्मदिवस मनाया। गौशाला कमेटी नंदलाल को जन्म दिवस की बधाई देते हुए “दीर्घायु” की कामना की भामाशाह सिद्ध परिवार सहपरिवार गौशाला में पधारकर ने अपने हाथों से गौसेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त राजेंद्र कुमार गंगाशहर हाल मुंबई ने 500 रुपये की राशि सेवा समर्पित गुड़ का भोग लगाकर पुण्य अर्जित किया गौशाला के भामाशाह रिटायर्ड पीटीआई मास्टर जनार्दन शर्मा बुहाना ने 551रुपये की राशि गौ माताओं को गुड़ के लिए सेवा समर्पित की गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों के परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आपका आभार व्यक्त किया।