सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गांव कोटासर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आज चतुर्थ दिवस पर कृष्ण जन्मोत्सव नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया कथा व्यास पंडित श्री प्रकाश जी तिवाड़ी ने 24 अवतारों की कथा नरसिंह अवतार भक्त पहलाद चरित्र वामन अवतार उसके बाद में कृष्ण जन्मोत्सव नंदोत्सव मनाया गया धूमधाम से श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्द बंटी मिठाइयां श्रद्धालु झूम उठे आज बड़ी सँख्या में आस-पास से श्रद्धालु पधारें कथा पंडाल पूरा भरा होने से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु दुलचासर के दुर्गाराम महिया,गोविंदराम महिया,मास्टर देवीलाल भागीरथ सैन,भागीरथ महिया,काशीराम महिया,हंसराज नाई गोविंदराम नाई,गोविंदराम महीया सूडसर से भीखाराम ग्वला गिरधारी भादू,विजयसिंह राठौड़,सुरजन सिंह खींची,लालसिंह खींची दुसारना पीपासरिया,पेमाराम गोदारा,मास्टर मगाराम गोदारा भोजास लालसिंह राजपुरोहित श्रीराम सोनी दुलचासर सभी ने भागवत कथा में सहयोग किया गया। कथा के दौरान व्यास पीठ पर सबको स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया।