संवाददाता देवेन्द्र कुमार सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर रुदावल
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर बयाना-भरतपुर के बीच गांव नगला भांड के पास रेलट्रैक पर एक अधेड़ श्रमिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान गांव नगला तिरखा निवासी बालकिशन जाटव (50) पुत्र रोशनलाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मृतक शाम को करीब 4 बजे गुर्जर समुदाय के अपने दोस्तो से उधारी के पैसे बसूल करने निकला था। बताया गया कि बालकिशन जाटव का शव रात 9.30 बजे रेल ट्रैक पर मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि बालकिशन की मौत कोटा पटना ट्रेन संख्या 12328 के टकराने से हुई। परिवारिक सूत्रों ने इस बात की आशंका भी जताई है कि उधारी के पेसो की बात को लेकर मृतक का उसके दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ हो और और दोस्तो ने बालकिशन को ट्रेन के आगे धक्का देकर मौत के घाट उतारा हो। इस बीच पता चला है कि भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बालकिशन की मौत को सन्देहास्पद बताते बयाना में बिरोध प्रदर्शन भी किया है।

















Leave a Reply