उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज़
दिनांक – 07.03.2024 न्यूज रिपोर्टर – दीपक कुमार (शुक्लागंज उन्नाव )
उन्नाव कोतवाली थाना नवाबगंज का मामला है
उन्नाव नवाबगंज विकासखंड के अंतर्गत आशा खेड़ा के पास एसआरएमएस स्कूल की वैन अभी-अभी सुबह सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है बिचपरी गांव से आ रही यह वैन बच्चों को लेकर एसआरएमएस स्कूल आशा खेड़ा जा रही थी तभी आशा खेड़ा मोड़ के पास लोगों का कहना है कि वैन की स्पीड तेज होने की वजह से पलट गई। बच्चे बाल- बाल बचे। यह वैन नवाबगंज की बताई जा रही है।