संवाद सूत्र – नवीन चन्द्र महतो
चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के लेंगडीह का है, जहां सड़क दुर्घटना में रावताड़ा के एक छात्र की मृत्यु हो गई. वहीं दूसरी घटना मानीकुई पुल के नीचे सुवर्णरेखा नदी में पानी बहता एक युवक की लाश मिली है. चांडिल थाना की पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है. पहली घटना में मृतक के परिजन घटना का संदिग्ध बता रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक इंटरमीडिएट का परीक्षा लिख रहा था और बुधवार को ही उसका प्रैक्टिकल परीक्षा था. मृतक के परिजन घटना का संदिग्ध मान रहे हैं. उनका कहना है कि करण मध्यरात्रि को घर से बाहर निकला था.
चांडिल थाना क्षेत्र के लेंगडीह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर मंगलवार की देर रात हुई दुर्घटना में रावताड़ा के एक छात्र की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी लोगों को बुधवार को भोर के समय हुई. मृतक की पहचान रावताड़ा के रहने वाले शिवराम महतो के पुत्र 19 वर्षीय करण महतो के रूप में किया गया है.
चांडिल-कांड्रा सड़क पर मानीकुई पुल के नीचे सुवर्णरेखा नदी के बीच पानी में एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब वे नहाने के लिए नदी पहुंचे और पत्थर में फंसा शव को देखा. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल अन्य ग्रामीणों को दी. कांड्रा और चांडिल थाना की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. नदी के बीच रहने के कारण मामला कांड्रा और चांडिल थाना के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर फंस गया था.