पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन, हजारों ने पाई प्रसादी
आशीष मित्तल कोटपूतली, 07 जनवरी 2025

कस्बे के नगरपरिषद पार्क के पास श्री साँवरिया सेठ गौ हितार्थ सेवा समिति द्वारा मंगलवार को पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने प्रसादी का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पौषबड़ा महोत्सव में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान अध्यक्ष गुरुप्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष बंशी यादव, सचिव अनिल मंगल, कोषाध्यक्ष गोविन्द बिदाणी, सह सचिव अमित सोनी, सूर्यकान्त बिदाणी, प्रदीप सैनी, मनोज, विजय बिजवाडिय़ा, सुरेश चौधरी, संजय अग्रवाल, संजय बंसल, अशोक गोयल, विनोद लखेरा, रामबिलास सैनी, हेमन्त सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।

















Leave a Reply