कपकोट और भराड़ी में सरयू को बना दिया कूड़ाघर
Reporter Deepak Kumar
कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट और भराड़ी बाजार में सरयू नदी किनारे लगे कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रोजाना भारी मात्रा में कूड़ा नदी में फेंका जा रहा है।कपकोट के सभी सात वार्डों में सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है। नगर पंचायत रोजाना नगर की सफाई करने के अलावा घरों और दुकानों से कूड़ा उठाने का दावा भी करती है। नगर का कूड़ा वाहनों के माध्यम से निस्तारित किया जाता है। बावजूद इसके सरयू को गंदगी से निजात नहीं मिल रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष तारा कपकोटी, समाजसेवी उमेश चंद्र जोशी, सभासद तनुज तिरुवा आदि ने नगर पंचायत से कूड़े की सफाई करवाने और नदी में कूड़ा निस्तारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।नगर पंचायत दुकान और घरों से कूड़ा एकत्र कर वाहन से निस्तारित करती है। जो लोग सरयू किनारे कूड़ा फेंक रहे हैं, उन पर नजर रखी जाएगी। पकड़े जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -नवीन कुमार, ईओ नगर पंचायत कपकोट