गोवंश को गोसदन भेजने के मामले की जांच के लिए प्रदर्शन
बागेश्वर। गो सेवकों ने नगर से गोशाला को भेजे जा रहे गोवंश के मामले में जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। गो सेवकों का कहना है कि नगरपालिका से गोसदन की बजाय जंगलों में पशुओं को छोड़ा जा रहा है। सोमवार को गो सेवकों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करने के बाद डीएम अनुराधा पाल को ज्ञापन दिया। गो सेवकों ने बताया कि न्यायालय ने बेसहारा गोवंश को गोसदन या किसी पंजीकृत सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का आदेश दिया है। नगरपालिका भी नगर में घूम रहे लावारिस जानवरों को समय-समय पर गोसदन भेज रही है लेकिन जानकारी मिली है कि पालिका की ओर से गोवंश को गोसदन की बजाय जंगलों में छोड़ा जा रहा है। गोसवकों ने डीएम से नगरपालिका की ओर से पशुओं को गोसदन भेजने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जांच करने की मांग की।
न्यूज रिपोर्टर दीपक कुमार बागेश्वर उत्तराखंड