तैलीहाट गांव में पेयजल संकट गहराया
गरुड़ (बागेश्वर)। तैलीहाट गांव में पेयजल संकट गहराने से ग्रामीण दो किमी दूर से पीने का पानी एकत्र करने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए कहा है। डीएम को भेजे पत्र में तैलीहाट के ग्रामीणों ने कहा कि गांव के पेयजल स्रोत में पानी कम होने से गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीण दो किमी दूर से पीने का पानी ढो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव के लिए बन रही पेयजल योजना का निर्माण जल्द पूरा करने के लिए कहा है। गरुड़ नगर को पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल योजना से सोमवार को पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई। पेयजल आपूर्ति नहीं होेने से नौघर, टीटबाजार, भकुनखोला, गरुड़ बाजार, गढ़खेत के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा
न्यूज रिपोर्टर दीपक कुमार बागेश्वर उत्तराखंड

















Leave a Reply